मोबाइल फ़ोन की स्पीड बढ़ाने के लिए कुछ तरीके जो आगे बताये गए हैं। 

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन से उन सभी एप्प्स को बंद करना है जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं।

अगर हो सके तो उन्हें डिलीट ही कर दें। क्योंकि एप्प्स काफी ज्यादा स्टोरेज कवर करते हैं।

इसके  फ़ोन के Cache को क्लियर करना है। यह आप सेटिंग्स में जेक कर सकते हैं।

Cache आपके मोबाइल एप्प्स के साथ स्टोरेज कवर करता है।

किसी थर्ड पार्टी का एंटीवायरस एप्प इस्तेमाल करने बचे। 

अगर आप इतना करते हैं तो आपके फ़ोन का स्टोरेज के साथ स्पीड भी बढ़ेगी।

यह तरीका काफी हद तक कार्य करता है।  लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह काम नहीं करता। लेकिन आप ट्राई करें।

खतरनाक फीचर वाला फ़ोन हुआ लॉन्च। जानने के लिए Learn More पर क्लिक करें।

गूगल पर क्या नहीं सर्च करना चाहिए अन्यथा हो सकती है जेल, जानने के लिए Swipe  Up करे।