यूट्यूब शुरू करने से पहले कुछ आवश्यक बाते जो हर किसी को पता होनी चाहिए।

यूट्यूब कोई शार्ट टर्म पैसे कमाने की मशीन नहीं हैं। इसके लिए आपको डेडिकेशन के साथ काम करना पड़ेगा।

यूट्यूब पर आने से  पहले आपको अपनी केटेगरी को सही  से चुनना है ज्यादा पैसे के चक्कर में नहीं फसना है।

अपनी रूचि के हिसाब से केटेगरी चुने इससे आपको पैसे कम मिल सकते हैं लेकिन आपको बोरियत नहीं होगी।

चैनल  का नाम यूनिक रखें ताकि सर्च में आये और जल्दी कामयाबी मिले।

चैनल के नाम में किसी प्रकार का कोई चिन्ह न लगाए। इसका यूट्यूब पर गलत असर पड़ता है।

पहली वीडियो बनाने से पहले आपको चाहिए कम से कम 50 वीडियो का टॉपिक लिख ले ताकि कंटेंट की कमी न पड़े।

यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल बहुत जरूरी है इसको आप जितना अच्छा  बना पाए कोशिश कीजिये बनाने की।

यूट्यूब पर टाइटल डिस्क्रिप्शन टैग सभी के बारे में जानकारी इकठ्ठा करें।

साडी जानकारी लेने के बाद ही वीडियो बनाये और क्वालिटी कंटेंट के साथ वीडियो पब्लिश करें।