आज कल देश में लगभग हर कोई पेमेंट का इस्तेमाल कर रहा है।
सभी लोग अपने मोबाइल फ़ोन से पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। परन्तु कभी कभी नुक़सान हो जाता है।
आपका पैसा तभी नुकसान होता है जब आपने कुछ गलती की हो या कोई सेटिंग मिस कर दी हो।
सबसे पहले आता है जब आप अपना अकाउंट बना रहे हों तब ध्यान पूर्वक अपनी प्रोफाइल बनाये कहीं कुछ गड़बड़ न हो।
कई बार तो ऐसा होता है कि हम पैसा भेजते टाइम गलत अकाउंट नंबर दाल देते हैं।
और उस नंबर को बिना वेरीफाई किये की किसका नंबर है हम पैसे भेज देते हैं।
नतीजा यही होता है आपका पैसा छण भर में जाना कहीं और चला कहीं और जाता है।
सबसे पहले आपको अकाउंट वेरीफाई करना है IFSC कोड डालने के बाद चेक करना है।
आज कल के UPI App में messaging की सुविधा होती है। उसके माध्यम से आप नंबर वेरीफाई कर सकते हैं।