IAS टीना डाबी ने हनीमून से वापस आते ही अपने फैंस को गुड न्यूज़ दे दी है।
टीना डाबी अपने पति प्रदीप गावंडे के साथ गोवा में हनी मून पर थी।
गोवा से टीना ने इंस्टाग्राम काफी अच्छी अच्छी फोटो शेयर की थी।
लेकिन अब टीना डाबी अपनी छुट्टियां मना कर वापस आ गयी हैं।
इन्होने आते ही अपने इंस्टाग्राम पर एक गुड न्यूज़ शेयर की है।
गुड न्यूज़ की बात करें तो टीना डाबी का प्रमोशन जिला कलेक्टर के पद पर हो गया है।
यह खबर साझा करते हुए टीना ने बताया की उन्होंने जैसलमेर में जिला कलेक्टर पर पर ज्वाइन किया।
टीना डाबी को उनके फैंस इंस्टाग्राम पर बधाइयाँ भेज रहे हैं।
टीना के पति की बात करें तो इन्हे उदयपुर भेजा गया है।
उनको राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमेटड का प्रबंध निदेशक और पेट्रोलियम का निदेशक बनाया गया है।
रश्मिका मंधाना करने वाली हैं बॉलीवुड डेब्यू। जानें Know More क्लिक करके।
Learn more