दोस्तों शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जानकारी होना आवश्यक है।

शेयर मार्केट पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके में से एक है। लेकिन इसमें जोखिम भी बहुत अधिक होता है।

शेयर मार्केट में सबसे पहले आपको उस स्टॉक के बारे में जानकारी लेनी है जिसपे आप पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

स्टॉक के P /E Ratio की जानकारी इकठ्ठा करें। PE Ratio से स्टॉक के भविष्य में प्रॉफिट देने की उम्मीद है या नहीं।

PE का फुल फॉर्म Price to Earning Ratio होता है। जिसकी सहायता से किसी भी कंपनी की वैल्यूएशन को समझा जा सकता है।

इसके बाद आपको शेयर के EPS मतलब Earning Per Share का भी पता होना चाहिए। 

Fundamental Analysis करके आप आसानी से किसी भी कंपनी के Per Share की वैल्यू समझ जायेंगे। 

किसी कंपनी के शेयर लेने से पहले उस कंपनी के कर्ज (Debt) की जानकारी लीजिये। अगर कंपनी की Debt to Equity अधिक है तो आपको स्टॉक खरीदने से बचना चाहिए 

शेयर लेते टाइम यह ध्यान रखें कंपनी मजबूती के साथ चल रही हो। तथा उसका डिविडेंड देने का तरीका सही हो।

अगर होम सके तो आप किसी Expert से सलाह लेकर ही निवेश करने का फैसला ले।