सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मानसा पुलिस अब शूटरों के मदद करने के आरोपितों मोनू डागर,

पवन बिश्नोई और नसीब खान और मास्टरमाइंड लारेंस बिश्नोई को आमने-सामने बिठाकर पूरे षड्यंत्र का राजफाश करने का प्रयास करेगी।

दिल्ली पुलिस लॉरेंस से अब तक कुछ खास नहीं उगलवा सकी. ऐसे में पंजाब पुलिस ने लॉरेंस से सच उगलवाने के लिए कुछ खास तैयारी की है

इसके लिए पुलिस ने तीनों का सात दिन का रिमांड हासिल कर लिया है।

पुलिस लारेंस बिशनोई सहित सभी आरोपित को आमने सामने बिठा कर पूछताछ करेगी

ताकि हाई प्रोफाइल हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया जा सके।

लारेंस बिश्नोई का मानसा पुलिस ने ट्राजिट रिमांड हासिल कर मंगलवार शाम को हिरासत 

में लेकर मानसा लाया। जहां सुबह चार बजे कोर्ट में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।