श्वेता तिवारी इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं।

श्वेता तिवारी 41 साल की हो गयी हैं फिर भी इनके हुस्न के क्या कहने हैं।

इन्होने हाल ही में एक साड़ी वाला लुक शेयर किया है। 

जिसमे श्वेता कहर ढाती नज़र आ रही हैं।

श्वेता भले ही 41 की हो गयी हों लेकिन खूबसूरती में कोई फरक नहीं आया है।

श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की एक मशहूर कलाकार रह चुकी हैं।

अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के साथ इन्होने बहुतों के दिलों में जगह बनायीं है।

कसौटी ज़िन्दगी के नामक सीरियल श्वेता के लिए सबसे जबरदस्त था। 

इसके साथ ही इन्होने क्या हादसा क्या हक़ीक़त, क्योंकि सास भी कभी बहु थी जैसे-

धारावाहिक में काम किया जिसे बहुत अधिक प्यार मिला और सुपर हिट सीरियल साबित हुए।