स्टॉक मार्किट पैसे कमाने का एक बढ़िया तरीका तो है परन्तु सबके लिए नहीं।
जोखिमों से भरे इस बाज़ार में पैसा लगते टाइम कुछ लोग बिना जाने बूझे अपना पैसा इन्वेस्ट कर देते हैं।
क्योंकि पैसों का नाम सुनकर सभी को एहि लगने लगता है कि शेयर मार्केट से पैसे कामना बहुत आसान है।
इसलिए अगर यहाँ से कोई भी पैसा कामना चाहता है तो सबसे पहले उन बिन्दुओं की जानकारी प्राप्त करें जिसके बारे में आगे बताया गया।
शेयर मार्केट में एक चीज़ का भली भांति ध्यान रखना चाहिए। यहाँ जोखिम की संख्या अधिक होती है। जोखिम सहने की क्षमता आपके अंदर होनी चाहिए।
यहाँ पर आपको जिस भी स्टॉक में पैसे निवेश करने हों सबसे पहले उसकी जानकारी करें उसके Past तथा future की जानकारी ले।
BSE NSE का भली भांति ज्ञान प्राप्त करें। तथा इनके समकक्ष आने वाली स्टॉक्स को Read करें।
अगर हो सके तो किसी Expert से सलाह लें। जिससे जोखिम की संभावना कम हो सके।
शुरुआत में जितना हो सके कम पैसे इन्वेस्ट करें। धीरे धीरे जब आपको पूरी जानकारी मिल जाये। तब आप अधिक पैसा निवेश कर सकते हैं।