देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दे दी है।

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने Fixed Deposit पर अधिक व्याज देने का फैसला लिया है।

SBI ने 15 से लेकर 20 बेसिक पॉइंट्स को बढ़ाने का फैसला किया है।

सबीआई ने दो करोड़ रुपये से कम और 211 दिन से 3 साल में मेच्‍चोर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स की ब्‍याज दरों में बदलाव किया है। 

SBI की FD की ये व्याज दरें 14 जून 2022 से प्रभावी रूप से लागू हो गयी है।

इसकी 7 दिन से लेकर 210 की अवधि में मेच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स की ब्‍याज दरों में बदलाव नहीं हुआ है.

SBI 7 दिन से 45 दिन की अवधि वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 2.90 फीसदी वार्षिक की दर से ब्‍याज देगा। 

46 दिन से 179 दिनों मतें मेच्‍योर होने वाली एफडी पर अब ग्राहकों को 3.90 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलेगा। 

180 दिन से 210 दिन में मेच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर पहले की भांति ही ब्‍याज दर 4.40 फीसदी रहेगी.

211 दिन से एक साल की FD पर 4.40 प्रतिशत की जगह 4.60 प्रतिशत व्याज दर मिलेगी।

एक साल से लेकर दो साल के अंदर वाली FD को 5.10 फ़ीसदी से बढ़ा कर 5.30 फ़ीसदी कर दिया गया है।

दो से तीन साल में मेच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स के ब्‍याज में 15 बेसिस प्‍वाइंट्स का इजाफा बैंक ने किया है

हले जहां इस अवधि वाली एफडी पर बैंक 5.20 फीसदी ब्‍याज दे रहा था वहीं अब 5.35 फीसदी ब्‍याज दिया जाएगा

तीन से लेकर पांच साल से काम की FD के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है उन्हें 5.45 फ़ीसदी व्याज दर ही मिलेगी।

पांच से दस साल की अवधि वाली एफडी की ब्‍याज दरों में कोई इजाफा नहीं हुआ है और बैंक 5.50 फीसदी की दर से ब्‍याज देता रहेगा।

वरिष्ठ नागरिकों को भी व्याज दर में फायदा मिलेगा। इन्हे 7 दिन से 5 साल की FD पर 5 बेसिक पॉइंट्स की वृद्धि से व्याज मिलेगा।