सतीश कुशवाहा भारत के सफलतम youtubers तथा bloggers में से एक हैं।
सतीश भाई का एक हिंदी ब्लॉग है techyukti तथा यूट्यूब चैनल Satish k Videos है। इन्होंने कई यूट्यूब चैनल बनाये हैं और कई सिल्वर प्ले बटन भी प्राप्त की हैं।
आज कल ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए मोटिवेशन बहुत ही जरूरी है। ऐसे में यदि आपको किसी की कमाई के बारे में पता चले तो सोने पे सुहागा हो जायेगा।
सतीश भाई ने अपने ब्लॉग satishkushwaha पर अपनी Earning से सम्बंधित एक पोस्ट डाली है। जिसमें उन्होंने अपनी कमाई के बारे में बताया है।
सतीश कुशवाहा अपनी कुल कमाई का 52.6 प्रतिशत यूट्यूब चैनल से कमाते हैं।
इनका दूसरा बड़ा एअर्निंग स्रोत है Sponsorship जिससे 18.9 प्रतिशत की कमाई करते हैं।
सतीश भाई की ब्लॉग्गिंग की कमाई तीसरा बड़ा स्रोत है जहाँ से ये 15.8 प्रतिशत की कमाई करते हैं।
इनके दो और कमाई स्रोत हैं जिनमे 10.5% Affiliate marketing से तथा 2.1% Link Placing से कमाते हैं।
अगर सतीश कुशवाहा की कुल कमाई की बात करें तो हर महीने लगभग 8000 से 9000 डॉलर तक की कमाई करते हैं।
साउथ फील इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री की तस्वीर तथा इनकी Net worth जानने के लिए Know More पर क्लिक करें।