अक्षय कुमार की पृथ्वीराज चौहान रिलीज़ हुए 6 दिन से ज्यादा हो गया।

बॉलीवुड पर छाये काले बदल मानो छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं।

बॉलीवुड में रिलीज़ हो रही एक के बाद एक लगातार फिल्मे फ्लॉप साबित हो रहे हैं.

पृथ्वीराज रिलीज़ होने से पहले लग रहा था हो सकता है अक्षय कुमार के नाम पर दर्शक बॉलीवुड फिल्मे देखें।

परन्तु हुआ बिलकुल विपरीत। पृथ्वीराज की पहले दिन की कमाई 10 करोड़ थी।

दूसरे दिन की कमाई 13 व तीसरे दिन 16 करोड़ की कमाई की। खैर पृथ्वीराज ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

लेकिन साउथ में रिलीज़ हुई विक्रम के आगे बॉलीवुड की एक न चली। और 200 से अधिक की लागत वाली पृथ्वीराज को भी फ्लॉप शो का मुँह देखना पड़ा।

सबसे अधिक स्क्रीन होने के बाउजूद भी पृथ्वीराज कुछ खास करिश्मा नहीं कर पायी। 

अब देखते हैं भविष्य में कौन सी मूवी बॉलीवुड के लिए तारणहार बनकर आती।है 

BTC Chaiwali के स्वाभिमान की क्या है कहानी जानने के लिए Know More पर क्लिक करें।