रश्मि देसाई भारतीय टीवी सिनेमा की सफलतम अदाकारा हैं।
रश्मि का सबसे सफल सीरियल कलर्स पर आया जिसका नाम उतरन था।
इसमें रश्मि ने नेगेटिव किरदार निभाया और बहुत सफल सीरियल उभर कर सामने आया।
रश्मि देसाई 2019 में बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
रश्मि देसाई ने कई रियलिटी शो तथा काम बजट वाली फिल्मे भी की हैं।
रश्मि ने अपने को स्टार नंदिश से शादी रचाई और 2015 में तलाक हो गया।
रश्मि ने 2017 में दिल से दिल तक सीरियल के लिए बेस्ट जोड़ी का अवार्ड जीता।
रश्मि देसाई सीरियल के प्रति एपिसोड के औसतन ५०००० रुपये चार्ज करती हैं।
इन्होने भोजपुरी बॉलीवुड तथा आसामी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है।