Quantam Internet एक ऐसा इंटरनेट है जिसको हैक कर पाना नामुमकिन सा है। 

साइंस एडवांसेज में प्रकाशित खबर के मुताबिक क्वांटम इंटरनेट के आने के बाद डाटा चोरी होने की सारी संभावनाएं ख़त्म हो जाएँगी।

Conversation में इस अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता सिद्धार्थ कोदुरू जोशी ने अपने लेख में अपने शोध के बारे में बताते हुए कहा है

उनकी यह खोज क्वांटम इंटरनेट को बड़े स्तर पर संभव बना सकती है और वह भी वर्तमान टेलिकम्यूनकेशन की संरचना का ही उपयोग करके.

फ़िलहाल आपको बता  दें की हमारे की सुरक्षा जिस टेक्नोलॉजी से की  Encryption कहते हैं। 

इंटरनेट जिस पर काम है वह एक बाइनरी नंबर होते हैं। यह गणितीय श्रृंखला होती है।

इन श्रंखलाओ को हल करने पर ही सिस्टम हैक हो जाता है। वैसे यह इतना इजी भी नहीं है।

क्वांटम इंटरनेट फोटोन टेक्नोलॉजी पर काम करता है इसलिए इसे हैक कर पाना नामुमकिन है।