पीएम मोदी अपनी माँ हीराबेन से उनके जन्मदिन के मौके पर मिलने पहुंचे।
इस मौके पर मोदी जी का स्वागत किया गया। और माँ ने उनका मुँह मीठा कराया।
100वें साल में प्रवेश करने पर अपनी माँ से मिले मोदी जी ने उनके चरण पखारे।
देश के प्रधानमंत्री होने के बाद भी मोदी जी अपनी माँ का ख्याल रखने में पीछे नहीं हटते।
यह उन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है जिन्हे अपने माता पिता की कदर माहि होती।
समय समय पर देखा गया है कि मोदी जी अपनी माँ से मिलने जाया करते हैं।
चुनावी यात्रा से पूर्व भी मोदी जी अपनी माता जी का आशीर्वाद लेने जाते हैं।
हमें भी अपने प्रधानमंत्री से ये सीख लेनी चाहिए ऊँचाइयाँ कितनी भी मिल जाएँ आपको लेकिन अपने माता पिता का साथ नहीं छोड़ना चाहिए।
आलिया की प्रेगनेंसी से जुडी कुछ बातें जो आपको जननी चाहिए। इसके लिए नीचे Know More पर क्लिक करे।
Know more
अपने शानदार डांस से तहलका मचने वाली यह हरियाणवी डांसर बना देगी दीवाना।
प्राँजल दहिया