काफी दिनों से चल रहे भारत के नए संसद का काम काफी तेज़ी से चल रहा है.

आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने संसद में बनी अशोक स्तम्भ का नवारण किया.

यह कार्य पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ सम्पूर्ण किया गया.

इस समय वहां पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे.

यह संसद भूकंप के मापदंडों के हिसाब से बनाया गया है.

नए संसद भवन के प्रांगण में बने इस अशोक स्तम्भ की ऊंचाई 20 फ़ीट है

अगर इसके वजन की बात करें तो यह 9500 किलोग्राम का है

लोकसभा अध्यक्ष ने बताया था की वो शीतकालीन सत्र की शुरुआत नए संसद भवन से करना चाहते हैं.

नए संसद का प्रस्ताव 2020 में आया था उस समय इसका खर्च 971 करोड़ और संपन्न होने की २०२२ अक्टूबर निर्धारित किया गया था.

संसद के लिए 200 करोड़ के अस पास खर्चा बढ़ सकता है क्योंकि इसमें स्टील और इलेक्ट्रॉनिक्स का खर्चा भी लगना है