2020 टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिया है.

फिनलैंड में कुओर्ताने गेम्स में नीरज चोपड़ा ने शनिवार को गोल्ड मेडल जीत लिया है.

यहाँ पर नीरज ने पहली बारी में ही 86.69 मीटर दुरी पर भला फेंक दिया।

मौसन खराब तथा ग्राउंड गीला होने की वजह से बाकी दोनों चांस फाउल खेल गए।

नीरज चोपड़ा ने पहली बारी में ही इतनी बढ़त बना ली की कोई असा पसा नहीं आ सका। 

नीरज चोपड़ा फिसले, गिरे लेकिन हार नहीं मानी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

टोक्यो ओलिंपिक के बाद पहला अवसर है जब नीरज ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।