मिथली राज महिला क्रिकेट की दुनिया में एक लीजेंड बनकर सन्यास की घोषणा की।

मिताली राज ने अपने क्रिकेटिंग स्किल से भारत के कई ऐसी परियां खेली जिसके बाद उनको संकट मोचन कहना गलत नहीं है।

मिताली राज का जन्म 1982 में जोधपुर राजस्थान म,इ हुआ था।

1999 में एकदिवसीय महिला क्रिकेट में पदार्पण करने वाली मिताली ने 23 साल देश सेवा करके सन्यास की घोषणा की।

इन्होने अपने पहले ही odi में शतक जड़ा तथा टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक मारने वाली पहली महिला किकेटर बनी। 

मिताली राज की कप्तानी में 2006 में भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में सीरीज हरै थी।

सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानने वाली मिताली ने कुल 232 ODI खेली है जिनमे औसत 50 से ऊपर का है। 

मिताली राज ने 232 ODI 12 Test तथा 89 T20 मैच खेले हैं।

अंततः 23 साल भारत के लिए क्रिकेट खेलकर 8 जून 2022 को इन्होने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।

लखनऊ की बेटी जिसमे btc करके उसी नाम से खोला चाय स्टॉल पूरी जानकारी के लिए नीचे Click Here करें।