आज के इस महंगाई के दौर में गुजारा करना काफी मुश्किल है। और यदि घर में परिवार ज्यादा हैं और कमाई काम फिर तो और भी कठिन हैं।

कम पैसों में घर कैसे चलायें?

अगर आपके घर की कमाई काम है तो भी और ज्यादा है तो भी आपको अपने घर के खर्चों को समझ कर उनकी लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए।जिससे की आपको भविष्य में Expenses का अनुमान रहे। 

Monthly Budget तैयार करके।

अगर आप ग्रहणी हैं तो आप या कोई पुरुष भी घर से सिलाई बुनाई जैसे काम करके थोड़ा बहुत कमाई कर सकता है। 5000 में कौन सा व्यापर करें इसकी जानकरी आगे दे दी है।

घर पर कोई काम करके कमाई करना।

लगभग हर घर की यह समस्या है। लेकिन अगर परिवार की कमाई कम है तो उनके लिए फिजूल खर्ची समस्या का विषय है। इसको रोकना बहुत जरूरी है।

फिजूल खर्चा पर रोक

अपने आप को दिखावे से दूर रखें इससे पैसों को बचत होगी जिसका इस्तेमाल आप अन्य जरूरी कामो में कर सकते है। 

दिखावे से बचें

खर्चों में कटौती के लिए कुछ सस्ते लेकिन अच्छे सामानों का इस्तेमाल करें। 

सस्ते सामानों का इस्तेमाल करें।

अक्सर देखा जाता है की जब कोई सामान खरीदता है तो मोल भाव करने में शर्म महसूस करता है। लेकिन मोल भाव करना हमारा अधिकार है। 

मोल भाव करना।

परिवार में कोई भी अगर नशीले पदार्थों का सेवन करता है तो उसको यह करने से रोकना होगा। नशा शरीर और परिवार दोनों के लिए हानिकरक है। 

नशा मुक्त होना ?

5000 में कौन सा व्यापर कर सकते हैं जिसमे अच्छी कमाई की जा सके। इसके लिए आपको इंटरनेट पर कई तरीके मिलेंगे लेकिन मैंने जो तरीके बताएं हैं उन्हें जानने के लिए नीचे Swipe Up क्लिक करके पढ़ सकते हैं।