हमारे blood में जब हिमोग्लोबिन की कमी हो जाती है तो शरीर के द्वारा हमे संकेत मिलते है

खून की कमी यानी एनीमिया जैसे बीमारी होने का खतरा बना रहता है।

खून की कमी से थकावट महसूस होना। 

आंखों का हल्का पीला दिखना (पीलिया)

खून की कमी से मुख्यतः ब्लड प्रेशर कम हो जाता है।

भूख न लगना, चक्कर आना तथा सुस्ती पड़ना। 

हृदय और शिर में दर्द रहना। यह भी खून की कमी से होने का कारण हो सकता है।

खून की कमी होने से व्यक्ति के पैरों की मांसपेशी में दर्द रहना स्वाभाविक होता है।

हमारे शरीर मे एक स्वेत रुधिर कणिका (WBC) तथा दूसरी लाल रुधिर कणिका (RBC) होती।

जिन्हे परस्पर सुचारु रूप से चलने में खून का ही योगदान होता है। 

खून की कमी से बचने का घरेलु उपाय जानने के लिए नीचे Know More पर क्लिक करें?