केरल भारत का एक ऐसा राज्य है जहाँ की साक्षरता दर सबसे अधिक है।

केरल ने हाल ही में एक और उपलब्धि हासिल की है। जोकि OTT प्लेटफार्म को लेकर है।

केरल का एक अलग से नेटफ्लिक्स जैसा फ्लेटफॉर्म आया है जिसे खूब सराहा जा रहा है।

शिक्षा के माध्यम से केरल ने टेक्नोलॉजी ककी दुनिया में अपनी पहल शुरू कर दी है 

एक के बाद एक कारनामे करते जा रहे  हैं केरल के लोग।

और अब तो सबसे ज्यादा सफलता इस बात की है कि केरल ने खुद का इंटरनेट बना लिया है।

देश का पहला राज्य केरल है जिसका खुद का इंटरनेट हो गया है।

अब 20 लाख से अधिक BPL को फ्री इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।

तथा ३० हज़ार से अधिक स्कूलों और दफ्तरों को इस  जोड़ा जायेगा।

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने गुरुवार को ये ऐलान किया कि केरल देश का पहला और एकलौता राज्य बन गया है जिसके पास खुद की इंटरनेट सर्विस है।