KBC को अपने 14 सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है।
महाराष्ट्र से आयी कविता चावला पहली करोड़पति बनी हैं।
कविता चावला पेशे से एक हाउसवाइफ हैं। जोकि KBC की कंटेस्टेंट हैं।
कौन बनेगा करोड़पति का एक प्रोमो सामने आया है जिसमे कविता चावला को बैठे देखा गया।
कविता चावला ने KBC में एक करोड़ की धनराशि जीत ली है।
शो के प्रोमो में अमिताभ बच्चन चिल्लाते हैं एक करोड़ उधर कविता भी ख़ुशी से चिल्ला उठती हैं।
इस सीजन शो में अच्छे कंटेस्टेंट होने की पूरी संभावना है।
क्योंकि शुरुआत में ही कविता चावला ने एक उदाहरण पेश कर दिया है।
इससे लोगों की उम्मीदें और भी बढ़ गयी हैं। देखना होगा कविता 7 करोड़ जीत पाती हैं या नहीं।
दर्शकों में इस सीजन कुछ अलग ही उत्सुकता नज़र आ रही है KBC के प्रति।