जॉन सीना WWE के एक माने जाने रेसलर हैं।

आज जॉन सेना ने wwe में २० साल पुरे कर लिए हैं।

इस मौके पर wwe के अन्य सुपरस्टार्स जैसे ट्रिपल एच, स्टेफेनी माछमेहन, स्टोन गोल्ड आदि ने बधाई दी।

जॉन सीना भी रिंग में पहुंचकर लोगों का धन्यवाद किया।

पिछले कुछ समय से जॉन सेना रिंग से बहार चल रहे हैं। 

सीना ने अपनी वापसी पर बात करते हुए कहा की यह मुझे भी नहीं पता कि मै कब वापसी करूँगा।

आज ही के दिन 2002 ने सीना ने wwe में 25 साल की उम्र में डेब्यू किया था।

जिस प्रकार सीना के wwe में 20 साल पुरे हो गए उसी तरह जॉन भी 45 साल के हो गए हैं।

जॉन सीना 16 बार wwe ख़िताब चैंपियन रह चुके हैं। फ़िलहाल वे रिंग में लड़ाई से बाहर हैं।

जॉन सेना ने अपना आखिरी मैच पिछले साल wwe में रोमन रिंग्स के खिलाफ खेला था। जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

WWE में ब्रॉक लेसनर की धमाकेदार वापसी। रोमन रिंग्स को लिया आड़े हाथो।