माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर वेब ब्राउजर को पहली बार साल 1995 में लॉन्च किया गया था.

साल 2003 में इसके यूज़र्स की संख्या लगभग 95% थी। जोकि इस समय घाट के 1% हो गयी थी।

फ़िलहाल माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्स्प्लोरर को १५ जून 2022 को बंद कर दिया है।

बात करें इंटरनेट एक्स्प्लोरर के alternate की तो साल 2016 में माइक्रोसॉफ्ट ने Microsoft Edge नामक प्लेटफार्म की घोषणा की थी।

इंटरनेट एक्स्प्लोरर की लोकप्रियता घटने का सबसे बड़ा कारण था उसके पुराने ज़माने वाले फीचर्स।

माइक्रोसॉफ्ट edge लाने के बाद से एक्स्प्लोरर में किसी तरह के अपडेट करना ही बंद कर दिया।

Microsoft Edge की बात करे तो यह इंटरनेट एक्स्प्लोरर से कई गुना अधिक तेज़ है।

इसके नए नए फीचर्स यूज़र्स को आकर्षित करते हैं इसलिए इसके यूज़र्स की संख्या काफी ज्यादा है। 

साल 2004 में Mozila firefox ने लॉन्च होते ही अपने गति तथा फीचर्स से इंटरनेट एक्स्प्लोरर को पहला तगड़ा झटका दिया था।

दोनों में जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिलता था लेकिन आखिर में इंटरनेट एक्स्प्लोरर को बंद करना पद गया।

आज के समय में गूगल के आगे सारे ब्राउज़र फीके पद जाते हैं। गूगल ने मार्केट के कई ब्राउज़र की कमर तोड़ दी है।