जैसा कि हमें पता है की आज के समय में सोशल मीडिया का कितना महत्त्व है। आज कल यहाँ से लाखों लोग अपना करियर बना चुके हैं।
मेटा के सोशल मीडिया सर्विस इंस्टाग्राम ने लोगों को फीचर दिए हैं जिन्हे शॉर्ट्स वीडियो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
शार्ट वीडियो के लिए पहले टिक टॉक था लेकिन भारत में बंद होने के बाद से इंस्टाग्राम के रील्स ने तांडव मचा रखा है।
रील्स बनाने के लिए आपके पास कोई टेक्निकल जानकारी का होना जरूरी नहीं है लेकिन कुछ टर्म्स होती हैं जिन्हे समझना होता है।
इन्ही टर्म्स में आता है इंस्टाग्राम रील्स में म्यूजिक कैसे लगाते है। इसके लिए सबसे आसान तरीका आगे बताया गया है।
होमपेज पर ऊपर की तरफ राइट साइड पर ‘+’ आइकन पर टैप करें, जिसमें से आपको Reels को सेलेक्ट करना होगा.
अब लेफ्ट साइड पर दिए गए आईकन की लिस्ट में से Music icon पर टैप करें।
Instagram Library में से गाना सेलेक्ट कर लें। बार को नीचे की तरफ मूव करें और गाने के सेगमेंट को सेलेक्ट करें।
इसके बाद Done पर टैप कर दें। रिकॉर्डिंग करने के लिए शटर बटन पर टैप कर दें।
अब Preview पर टैप कर दें और Next को सेलेक्ट करें.
अब आपके पास ऑप्शन आएगा जिससे आप अपनी इंस्टाग्राम रील की कवर फोटो बदल सकेंगे, और फिर टैप पर शेयर कर दें.
अगर आप भी 18 साल से ऊपर हैं तो आपके लिए इंस्टाग्राम पर बड़ा अपडेट आया हैं। जानने के लिए नीचे क्लिक करें।
Instagram Update