मेटा के सोशल शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने पिछले कुछ सालों में उचाईयों का सफर तय किया है। 

इंस्टाग्राम में यूज़र्स को काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं। लेकिन वहीँ कुछ फीचर्स नहीं मिलते। 

इंस्टाग्राम में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जिसकी मदद से हम कोई DP डाउनलोड कर पाए। 

इसलिए आगे हमने आपको कुछ आसान तरीके बताये हैं जिसका इस्तेमाल करके आसानी से इंस्टाग्राम डिस्प्ले फोटो डाउनलोड कर सकेंगे।

आपको गूगल पर सर्च करना है instafinsta.com इसके बाद आपको यह साइट खोल लेनी है। 

यहाँ आपको इंस्टाग्राम DP ही नहीं बल्कि रील्स फोटो आदि इंस्टाग्राम से रिलेटेड डाउनलोड करने को मिल जायेगा।

आपको जो भी डाउनलोड  लिंक कॉपी करे तथा instafinsta पर पेस्ट करके सर्च कर दें।

आपकी फोटो नीचे दिखने लगेगी फोटो के नीचे ही डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा जिसे क्लिक करते ही फोटो डाउनलोड हो जाएगी।

इंस्टाग्राम से कुछ भी डाउनलोड करने के लिए मैं खुद इसी साइट का इस्तेमाल करता हूँ। इसमें अभी तक मुझे कोई दिक्कत नहीं दिखी।