भारत में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है।

ब्लॉग्गिंग करके सफलता प्राप्त करने वाली महिलायें कई हैं परन्तु यहाँ आपको कुछ 5 महिलाओं और उअन्के ब्लॉग के बारे में बताने वाला हूँ?

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता श्रद्धा शर्मा का जिन्होंने Yourstory नामक लाइफस्टाइल ब्लॉग शुरू किया। इनकी कमाई लाखों में हैं।

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती हैं ज्योति चौहान जिनके ब्लॉग का नाम है UpdateLand. यह एक ब्लॉग्गिंग सोशल मीडिया से आदि से सम्बंधित जानकारी वाला ब्लॉग है।

तीसरे स्थान पर मैंने रखा है चेन्नई की ब्लॉगर निर्मला संथकुमार को जिनके ब्लॉग का नाम mymagicfundas है। ऑनलाइन अर्निंग तथा ब्लॉग्गिंग आदि से सम्बंधित जानकारी साझा करती।

चौथे स्थान पर हैं Shalu Sharma जिनके ब्लॉग का नाम है Shalusharma.com है।

इसी लिस्ट में आती है मिस मालिनी इन्होने MissMalini नामक ब्लॉग को सफल बनाया है।