दोस्तों नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना कुछ समय पहले तक बहुत मुश्किल हुआ करता था।
लेकिन गुजरते समय के साथ गूगल के अल्गोरिथम में भी परिवर्तन होता रहता है।
यहाँ मैं आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें इसकी जानकारी देने वाला हूँ।
अगर आप अपने ब्लॉग पर 7 दिनों के अंदर ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करना होगा।
Responsive Theme के साथ अपने ब्लॉग को customize कीजिये तथा Pages Category बनाइये।
इसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर कम से कम 15 पोस्ट और 10 Story डेली डालनी है।
15 पोस्ट लिखने के बाद अपने ब्लॉग को Google Webmaster में submit करें।
search console में सबमिट करने के एक सप्ताह के अन्दर आप देखेंगे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक जरूर आएगा।
आपको web story रोजाना कम से कम 6 स्टोरी डालनी है। trending टॉपिक पर। ब्लॉग पूरी तरह ओरिजिनल रहा तो आपको 7 दिनों में अच्छी ट्रैफिक मिलेगी।
Trending Topic कैसे पता करें जानने के लिए नीचे Know More पर क्लिक करें।
Know more