रश्मी देसाई इन दिनों अपने बोल्ड व हॉट लुक को लेकर बहुत चर्चा में हैं।
रश्मी अपने इंस्टाग्राम पर धमाल मचाती रहती हैं।
अपने फोटोशूट से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ाने लगती हैं रश्मि देसाई।
इन्होंने अपने सोशल मीडिया पर हाल ही में फिल्मिंग के दौरान Candid pic शेयर की है।
रश्मी देसाई खूबसूरती के लिए अपने फैंस के द्वारा दिलों में बसाई जाती हैं।
रश्मी बिग बॉस में भी शिरकत कर चुकी हैं और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अफेयर की चर्चा में भी रह चुकी हैं।
रश्मी देसाई का बोल्ड लुक काफी पसंद किया जा रहा है। फिलहाल रश्मी देसाई तलाकशुदा अभिनेत्री हैं।
अगर टीवी सीरियल की बात करें तो रश्मी देसाई ने टीवी जगत में काफी लोकप्रियता बटोरी है।
कई छोटे बजट की फिल्मे भी कर चुकी हैं। देखना होगा कि आने वाले समय में बड़ी फिल्में किस प्रकार करती हैं।
एक्टिंग के लिए रश्मि देसाई का कोई जवाब नही है। इनकी खूबसूरती इनके अभिनय में चार चांद लगा देती है।
रश्मिका के फिगर ने उड़ाए फैंस के होश, देखने के लिए See More करें।
See more