ये रिश्ता क्या कहलाता है से शुरुआत करने वाली हिना खान ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा।
हिना का हर कदम सफलता की एक और सीढ़ी ऊपर ले जा रहा है।
हिना अपने लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं।
इनके फैंस इनके बोल्ड लुक को काफी पसंद भी करते हैं।
लेकिन जब हिना खान साड़ी लुक में आती हैं तो कसम से जहर लगती हैं।
हिना खान की ये साड़ी वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
हिना के खूबसूरती की लोग तारीफ करते हैं और इन्हें अपने दिलों में रखते हैं।
हिना खान एक बेहतरीन अदाकारा हैं जिन्होंने धारावाहिक के साथ साथ Bollywood फिल्में तथा Album Songs किया है।
चल मैं बदल बन जाऊं हिना का Album Songs काफी वायरल हुआ था।
इसमें गाने में हिना का बोल्ड लुक देखा जा सकता है। कितना कातिलाना अंदाज में दिखती हैं हिना।