यहाँ पर आपको  Google trends के विषय में जानकारी मिलने वाली है..

Brush Stroke

Google Trends गूगल कंपनी के द्वारा निर्मित एक Platform है

Google Trends यह बताता है कि किस कीवर्ड को लोगों ने कितनी बार सर्च किया है और किस Location से सर्च किया है

जब हम किसी चीज़ को ज्यादा पसंद करते हैं और सर्च करते हैं तो उस वक़्त वो चीज़ trending में कहलाता है.

सबसे पहले इसे 2006 में Google ने Google Insights for Search के नाम से शुरू किया था.

गूगल ट्रेंड्स को ब्लॉग के लिए keywords research के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बिलकुल फ्री होता है।

गूगल ट्रेंड्स SEO के लिए बहुत ही लाभदायक है। इसका प्रयोग ब्लोग्गेर्स अपने साइट पर कर सकते हैं।

Google Trends का इस्तेमाल तथा इससे होने वाले फायदे को जानने के लिए निचे Learn More पर क्लिक करें।