गूगल जिससे हर कोई परिचित होगा। कहीं आने जाने के लिए बहुत लोग गूगल के इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं।
इससे आपको आसान रास्तों के साथ ही ट्रैफिक तथा पार्किंग की सुविधा मिल जाती है।
अब गूगल अपने इस प्लेटफार्म पर कुछ नए फीचर्स जोड़ रहा है जिनमे एक है Air Quality का।
इस फीचर से आप अपने आस पास या जहाँ जाना हो वहाँ के एयर क्वालिटी का आसानी से पता लगा सकते है।
यह फीचर पिछले साल ही उजागर कर दिया गया था लेकिन अब इसको पूरी तरह से Roll Out कर दिया गया है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें जो हमने आगे की स्लाइड में बतायी हैं।
सबसे पहले प्ले स्टोर से आपको अपने गूगल मैप्स को अपडेट करना है।
अब आप गूगल मैप एप्प खोलिये और दायीं तरफ के लेयर आइकॉन को क्लिक करें।
अब आप गूगल मैप में जहाँ की भी Air Quality देखना चाहते हैं वहां की Air Quality लेयर को सेलेक्ट करना है।
इतना करते ही आपको उस जगह की एयर क्वालिटी का पता लग जायेगा।