Google Artificial Inteligence के क्षेत्र में हमेशा से अग्रणी रहा है।

Google के AI  सिस्टम पर काम कर रहे एक इंजीनियर ब्लैक लेमोइन ने कहा -

हम गूगल में जिस Chat Bot पर काम कर रहे हैं वह बिलकुल इंसानी हरकतों वाला होगा।

गूगल के इस साइंस फिक्शन से पहले ही गूगल एक ऐसी मशीन बना चूका है जिसके पास इंसानी दिमाग वाली क्षमता है।

हूबहू इंसानो की तरह काम करने वाली बात को सार्वजानिक करने के कारण ब्लैक मोईन को छुट्टी पर भेज दिया गया।

क्योंकि गूगल नहीं चाहता की उसके किसी भी प्रोजेक्ट को बिना मान्यता सार्वजानिक किया जाये।

बातचीत करने वाला यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल इंसानी आवाज में लगातार वार्तालाप करने में सक्षम है। 

गूगल ने कहा है कि इस प्रौद्योगिकी का उपयोग सर्च और गूगल असिस्टेंट जैसे टूल में किया जा सकता है।

गूगल ने आगे कहा की फ़िलहाल अभी इस प्रोजेक्ट पर शोध जारी है। जब तक शोध प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक इसे लॉन्च नहीं किया जा सकता।