दोस्तों जीमेल का इस्तेमाल कौन नहीं करता है आज के समय में। ऑनलाइन काम करने के लिए यह जरूरी भी है।
लेकिन जीमेल का इस्तेमाल आप जिस तरीके से करते होंंगे शायद वह कठिन तरीका होगा।
यहाँ हम आपको कुछ जीमेल टिप्स के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप जीमेल के घ्नतो का काम मिनटों में कर लेंगे।
1. किसी सन्देश को भेजने के लिए आपको बार बार टाइप करने से अच्छा टेम्पलेट बना लें।
टेम्पलेट बनाने की सुविधा जीमेल हमें फ्री में प्रदान करता है। जिसका लाभ उठा कर सकते हैं।
2. आपके गम्मिल अकाउंट पर जितने भी unread सन्देश हैं उनको एक जगह पर रखें।
इससे आपकी नज़रो में सभी के ईमेल भी आ जायेंगे और आप आसानी से सबका रिप्लाई भी कर सकेंगे।
3. Error Unsend पर ध्यान दें। ऐसा तब करना होता ही जब हम कोई सन्देश गलत टाइप कर देते हैं.
और जब सेंड कर देते हैं तो कुछ सेकंडों के लिए हमें Unsend का विकल्प मिलता है।
unsend करने पर आपका मैसेज पायेगा और आप सुरक्षित रह सकते हैं।