What is Meant by Freelancer
Freelancing एक ऐसा तरीका जिसकी सहायता से कोई भी घर बैठे पैसे कमा सकता है।
Freelancer हमें एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करता है जहाँ से हम फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।
Freelancing का मतलब है कि अगर आपके पास किसी प्रकार की डिजिटल प्रोडक्ट क्रिएट करने की काबिलियत है-
या ऑनलाइन कोई काम जैसे वीडियो एडिटिंग, कंटेंट क्रिएटिंग, फाइल कन्वर्ट करना आदि।
इस प्रकार की जानकारी अगर आपके पास है तो आप आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
आप फ्रीलांसिंग करने के लिए Freelancer.com तथा fiverr.com जैसे Genuine प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको किसी एक प्लेटफार्म अपना अकाउंट बनाना होता है।
अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी जानकारी के अनुसार Gigs बनाने होते हैं जिन्हे आप अनलिमिटेड बना सकते है।
Freelancing की भाषा में category या topic को Gigs कहा जाता है। जो काम आपको बढ़िया से आता हो उसकी Gigs बना लीजिये।
Gigs लाइव होने के कुछ समय में आपको Order आने लगेंगे। इसमें आपको थोड़ा समय भी लग सकता है।