नमस्कार दोस्तों यहाँ आपको आपके फेसबुक की प्रोफाइल कौन देख रहा है इसकी जान्काइर मिलने वाली है।
यह जानकारी आपको इतने सटीक तरीके से शायद ही इंटरनेट पर और कहीं मिले।
फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहाँ पर दोस्तों की रिक्वेस्ट आती है और हम भेजते भी हैं।
लेकिन जब अनजान लोग हमें रिक्वेस्ट भेजते हैं वह तो हम जान जाते हैं परन्तु यदि हमारी प्रोफाइल को देखे तो कैसे पता लगाए।
फेसबुक ने प्रोफाइल पर प्राइवेसी लगाने का फीचर दिया तो है लेकिन जानकारी बहुत काम को है।
आपकी प्रोफाइल कौन देख रहा है इसकी जान्काइर के लिए आपके पास लैपटॉप होना जरूरी है।
सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट को ब्राउज़र पर लॉगिन करना होगा।
अब आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है और फिर उस पर राइट क्लिक करना है।
जिसमें से आपको 'View Page Source' पर जाना है।
View Page Source' पर जाने के लिए आप CTRL+U कमांड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब इसके बाद CTRL+F कमांड दें और फिर BUDDY_ID खोजें।
इसके सामने 15 अंक होंगे, आपको इसे कॉपी करना होगा और फिर आपको उन अंकों को https://www.facebook.com/15 में दर्ज करना होगा।
इतना करते ही आपकी प्रोफाइल को किसने देखा है आपको पता चल जायेगा।