दीपक रावत उत्तराखण्ड के एक परिवार की उम्मीद जिसने देश के सबसे एग्जाम को पास किया।

साल 2017 में दीपक रावत आईएएस को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया था।

यूट्यूब पर दीपक रावत के चार मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।

बचपन में दीपक रावत का पढ़ने में बिलकुल भी मन नहीं लगता था। वे बच्चों की तरह ही खली चीजे उठा कर इकठ्ठा करते थे।

और जब कोई उनसे पूछता था की आगे क्या बनना है तो वे सबसे बताते थे कि कबाड़ी बनना है।

1977 में उत्तराखंड़ के  परिवार में जन्मे दीपक रावत बताते हैं कि उनकी हैंड राइटिंग बहुत ख़राब है।

उनसे अच्छी राइटिंग तो डॉक्टर की होती है। इनकी स्कूली शिक्षा मसूरी में पूर्ण हुई।

UPSC में दो बार असफल होने के बाद दीपक रावत ने तीसरी बार में परीक्षा क्लियर कर ली।

दीपक रावत भारत के एक आदर्श और प्रसिद्ध आईएएस अफसर हैं।

इनके संघर्षो से यह सीख लेनी चाहिए की जीवन की किसी भी स्तर पर हार नहीं माननी चाहिए।