यहाँ पर Function Key जोकि F1 से F12 तक होती हैं उनके कार्य के बारे में बताया गया है।

Function Key F1 का प्रयोग हेल्प सेक्शन को ओपन करने के लिए किया जाता है।

Function Key F2 को प्रेस करने से किसी भी फाइल को rename किया जा सकता है।

Function Key F3 इस्तेमाल ब्राउजर में कुछ सर्च करने के लिए किया जाता है।

किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रोग्राम को बंद करने के लिए Function Key F4 का use करते है।

Function Key F5 के प्रयोग से रिफ्रेश किया जाता है।

F6 key का इस्तेमाल curser से address bar को open करने के लिए किया जाता है।

Ms word में spell check या grammar check फीचर का इस्तेमाल करने के लिए function key F7 का प्रयोग करते है।

Function Key F8 का इस्तेमाल windows install करते समय किया जाता है

Function Key F9 का use Ms word में डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने के लिए तथा माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में E-mail करने के लिए किया जाता है।

Function Key F10 के use से computer पर menu bar open किया जाता है।

Full screen mode में ऑफलाइन या ऑनलाइन पेज को चलाने के लिए function Key F11 का इस्तेमाल करते हैं।

Computer में Ms word में सेव विंडो को ओपन करने के लिए F12 का इस्तेमाल करते हैं।

F6 तथा F7 का प्रयोग Computer Volume को UP Down करने के लिए भी होता है। 

परन्तु यह फीचर सभी कंप्यूटर कीबोर्ड में नहीं होता है।