अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज़ हो गयी है।

इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट लीड रोल में हैं।

इसमें शाहरुख़ खान और साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन भी हैं।

इस फिल्म को 450 करोड़ के लगभग में बनाया गया है।

इस फिल्म में ग्लोबली 25 करोड़  एडवांस में बुकिंग प्राप्त की।

मूवी  लोगों का रिएक्शन मिलाजुला  है।

किसी ने लिखा की इसमें VFX सही इस्तेमाल नहीं किया गया,

तो किसी ने कहा की इसमें शाहरुख़ खान का कमियों बहुत अच्छा है।

कुछ ने तो यह भी कह दिया कि बॉलीवुड ने पहले कभी ऐसी फिल्म नहीं बनायीं। 

देखना दिलचस्ब होगा कि 450 करोड़ में बनी फिल्म कितने का कारोबार करेगी 

ब्रह्मास्त्र की ताबड़तोड़ कमाई जारी। देखें कितना है Box office कलेक्शन।