भारत में बैंकों की संख्या सैकड़ों में हैं। जिनमें सरकारी निजी तथा क्षेत्रीय बैंक शामिल हैं।

अगर बात करें भारत में बैंकों की तो सभी बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हैं।

भारत में केंद्रीय बैंक RBI को छोड़कर बाकी सभी बैंकों को 4 Category में विभाजित किया गया है। 

4 Categories की बात करें तो वाणिज्यिक बैंक, सहकारी बैंक, लघु वित्त बैंक तथा भुगतान बैंक हैं। 

यहाँ हम वाणिज्यिक बैंक के बारे में जानेगे। इसके अंतर्गत सरकारी बैंक, निजी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा विदेशी बैंक शामिल होते हैं।

सरकारी बैंकों की बात करें तो भारत में इस समय कुल 12 सार्वजनिक बैंक हैं। इस तरह के बैंक की 51% Share सरकार के पास होता है।

सरकारी बैंकों में State Bank of India सबसे Oldest Bank In India है। जिसका 52% हिस्सा सरकार के स्वामित्व में है।

भारत में निजी बैंक 43, क्षेत्रीय बैंक 43 तथा विदेशी बैंकों की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिख रहे Bank List पर क्लिक करें।