कपिल शर्मा अपने लोकप्रिय शो थे कपिल सीजन 4 से वापसी रहे हैं।
इस शो के लिए कपिल शर्मा ने अपने लुक को एकदम बदल दिया है
कपिल ने ना सिर्फ नया हेयरस्टाइल रखा है
फोटो को शेयर करते हुए कपिल ने अर्चना को अपना लकी चार्म बताया है.
कपिल और अर्चना को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह कितनी मस्ती साथ में कर रहे हैं.
कपिल ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी लकी चार्म के साथ शूटिंग करने में हमेशा मजा आता है.
बॉलीवुड के फिल्मों के प्रमोशन के लिए कपिल एहम भूमिका निभाता है।
कपिल के इस पोस्ट पर अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट भी किया है. उन्होंने लिखा, थैंक्यू कपिल
और तुम्हारा यह कनाडा रिटर्न लुक एकदम फायर है. दुआ करती हूं नया सीजन बेमिसाल होगा.