गूगल को टक्कर देने के लिए एप्पल ला सकता है अपना खुद का सर्च इंजन।

अपना सर्च इंजन लांच करने के लिए एप्पल ने अपनी तयारी तेज़ कर दी है।

सूत्रों की मानें तो एप्पल का जो सर्च इंजन होगा वह यूजर सेंट्रिक होगा।

हालांकि इसे लॉच होने में अभी कुछ समय लग सकता है। WWDC 2023 तक इसे लांच किया जा सकता है।

अगर एप्पल अपना सर्च इंजन लांच करता है तो यह गूगल के लिए किसी झटके से काम नहीं होगा।

क्योंकि सर्च इंडस्ट्री पर पूरी हुकूमत गूगल  इसके टक्कर में कोई भी सर्च इंजन नहीं है। 

ऐसे में गूगल अपनी बादशाहत बचाने के लिए क्या रणनीति तैयार करता है यह देखने लायक होगा। 

लेकिन देखा जाये तो पहले भी कई बार ऐसी अफवाहें उड़ीं हैं जिनमे एप्पल के सर्च इंजन लांच किये जाने का जिक्र था।

उसके बावजूद वे अफवाहें ही रह गयी। और इस बार यह कहाँ तक सच होगा यह तो समय ही बताएगा।