इस समय भारतीय मुद्रा रुपया डॉलर के मुकाबले 80 रुपये पहुंच गया है।
जोकि नरेंद्र मोदी से पहले मनमोहन सिंह की सर्कार में 56 के आस पास था।
वहीं विपक्षी दल नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने में लगें हैं। तो कुछ बॉलीवुड सितारे भी बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं।
बॉलीवुड के के आर के ने कहा की जब मनमोहन सिंह थे तब रूपया डॉलर के मुकाबले 56 था।
उस समय अनुपम खेर कहते थे की मनमोहन को गोली मार देते। आज उनके मुँह में दही जम गया है।
कमाल खान ने आगे ट्ववीट में लिखा कि आज किसी को देश की अर्थव्यवस्था से मतलब नहीं है।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब सिर्फ हिन्दू मुश्लिम करके देश चला रहे हैं।
के आर के के ट्वीट के जवाब ने यूज़र ने मजेदार जवाब दिए एक यूज़र ने कहा की
इतना तो झुमका नहीं गिरा बरेली बाजार में जितना रूपया गिरा गया आज सरकार में।
हर्ष नाम के यूजर ने लिखा की समय के साथ सभी परिपक्क होते हैं, अब उन्हें इकोनोमी का विषय समझ में आता है, इसलिए जब परिपक्क हो गए हैं तो शिकायत करेंगे।