26 वर्षीयअभिलाषा बराक हरियाणा रहने वाली है। इनके पिता भी सेना में सेवा चुके हैं।

अभिलाषा बराक को भारतीय सेना में कॉम्बैट एविएटर बनाया गया है।

अभिलाषा बराक इतिहास में पहली महिला हैं जिन्हे भारतीय सेना में यह उपलब्धि प्राप्त हुई।

कॉम्बैट आर्मी एविएशन पाठयक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उपलब्धि हासिल हुई है

आर्मी एविएशन कॉर्प्स सेना का गठन नवंबर 1986 में किया गया था। कॉर्प का नेतृत्व एक लेफ्टिनेंट जनरल रैंक का अधिकारी एविएशन के महानिदेशक के द्वारा किया जाता है

हरियाणा रहने वाली अभिलाषा बराक द लॉरेंस स्कूल, सनावर की पढ़ी हैं।

2016 में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। 

2018 में, उन्हें अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई से भारतीय सेना में शामिल किया गया था।