स्टॉक मार्केट एक ऐसा स्थान है जहाँ से आप रातों रात अमीर बन सकते हैं।

लेकिन जितनी ज्यादा कमाई है उतनी की अधिक जोखिम की संभावना होती है। 

इसलिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह ज़रूर लें।

अब हम आपको उस शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 3 रुपये थी।

और आज वही 3 रुपये का शेयर कैसे लोगों को करोड़पति बना रहा है?

दोस्तों वह शेयर जिस कम्पनी का है उसका नाम है Kajaria Ceramics.

Kajaria Ceramics भारत में टाइल्स, सेरेमिक्स आदि बनाने का काम करती है।

इस समय इसकी कीमत 1191 रूपया है जोकि घटती बढ़ती रहती है।

जब यह कंपनी शेयर मार्किट में आयी थी उस समय इसके एक शेयर की कीमत 3.40 रुपये थी।

1 जनवरी 1999 में यदि किसी ने इसमें 25000 से 30000 रुपये निवेश किया होगा, तो

आज के दिन वह करोड़पति हो गया होगा। इस शेयर ने लगभग 350 गुना ज्यादा मुनाफा दिया है।