BPSC Tre Posting 2023: BPSC चयनित शिक्षकों के नियुक्ति पत्र में बदलाव, नियुक्ति पत्र देखकर अभ्यर्थी हुए हैरान। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गयी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 2 नवंबर से नियुक्ति पत्र वितरण शुरू किया जायेगा। जैसा कि हमने आपको पहले ही अवगत करा दिया है कि 25000 चयनितों को गाँधी मैदान में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।
लेकिन नियुक्ति पत्र को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट सुनने को मिल रही है जोकि आवंटित स्कूलों को लेकर है। कहा यह जा रहा है कि इस नियुक्ति पत्र में उस स्कूल का नाम नहीं लिखा गया है जिसमें शिक्षकों को पढ़ाने जाना है। ऐसे में सिर्फ जिला आवंटन से शिक्षकों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
Table of Contents
गाँवों में नियुक्ति को दी जाएगी प्राथमिकता (BPSC Tre Posting 2023)
BPSC Tre Posting 2023. आपको बता दें BPSC शिक्षकों का काउंसलिंग की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक चली। जिसके बाद नियुक्ति पत्र को लेकर यह खबर आयी की 2 नवंबर को सभी चयनितों को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा इसमें 25000 ऐसे शिक्षक होंगे जिन्हे मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा Appointment Letter दिया जायेगा।
इसके साथ ही एक और अपडेट है जोकि आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। इस खबर के मुताबिक चयनित शिक्षकों की नियुक्ति गाँव में किये जाने पर प्राथमिकता होगी। सर्वप्रथम चयनितों की नियुक्ति उन स्कूलों में की जाएगी जिसमें शिक्षक-छात्र अनुपात कम है अथवा शिक्षक ही नहीं हैं।
यह प्रक्रिया सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों से शुरू की जाएगी। आपको बता दें सूत्रों के मुताबिक जिलेवार स्कूल आवंटित करने के लिए सॉफ्टवेयर को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के पदाधिकारियों से समस्त स्कूलों की सूची मांगी गयी है। ताकि जिस स्कूल में अधिक पद खाली हैं पहले उन्हें भरा जाये।
चयनित शिक्षक 6 माह बाद ले सकेंगे तबादला
आपको पता होगा BPSC द्वारा इस भर्ती में शिक्षकों को इच्छानुसार जिला नहीं मिल पाया है। जिसकी वजह से शिक्षक काफी परेशान नज़र आ रहे हैं। किन्तु एक अच्छी खबर यह भी है कि चयन के 6 माह के पश्चात शिक्षा विभाग इनके तबादले के लिए आमंत्रण मांग सकता है। आमंत्रित फॉर्म में इच्छानुसार जिला चयन करके तबादला लिया जायेगा।
यदि ऐसा होता है तो नए शिक्षकों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर होगी। हालाँकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा होने तक कुछ कहना संभव नहीं है। लेकिन एक बात बता दें कि जब यह तबादले किये जायेंगे तो संभवतः BPSC द्वारा नहीं बल्कि शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा। किन्तु अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है कि स्कूल का आवंटन कब तक पूरा कर लिया जायेगा।