toll tax parchi kho jane par kya hoga

भारतीय हाइवेज पर चार पहिया तथा ऊपर के वाहनों को रोड टैक्स देना होता है। लेकिन दिनों दिन बढ़ते जा रहे भ्रस्टाचार में टोल प्लाजा वाले कैसे पीछे रह सकते हैं। इसी श्रेणी में मैं आपको यह जानकारी दे रहा हूँ कि मान लिया अगर आप किसी टोल पर टैक्स देकर निकलें और पर्ची खो जाये तब क्या करेंगे?

टोल टैक्स की पर्ची खो जाने पर क्या करना चाहिए

अगर आप किसी हाईवे की यात्रा पर हैं तो आपको टोल टैक्स देना ही होगा। लेकिन एक चीज़ मेरे दिमाग में बहुत दिनों से उत्पात मचा रही थी कि यदि हम किसी टोल टैक्स देने के बाद पर्ची गायब कर दे तो क्या हो सकता है। क्या हमें अगले टोल पर फिर से टैक्स का भुगतान करना होगा या नहीं। अगर नहीं तो इसको प्रूफ करने के लिए हमारे पास तो गाडी के अलावा कुछ भी नहीं है। क्योंकि जो पर्ची मिली थी उसको तो हमने गायब कर दिया है।

यह मेरे दिमाग में चल रहा था इसीलिए मुझे लगा कि यह जानकारी आपके साथ शेयर करनी चाहिए। ताकि अगर भविष्य में कभी भी आपके साथ ऐसी घटना घटित हो तो आपको आसानी से कैसे निपटना है यह भली भांति पता हो।

टोल टैक्स की पर्ची गायब होने पर दुबारा टैक्स देने से कैसे बचें?

दोस्तों क्या आपके साथ यह समस्या हुई है? अगर नहीं हुई तो क्या पता आगे कभी हो जाये। इसका इलाज क्या है आइये जानते हैं। दोस्तों जब हम किसी टोल पर टैक्स का भुगतान करते हैं तो हमारी गाडी का नंबर वहां रिकॉर्ड हो जाता है। लेकिन यदि आप उस टोल से आगे निकल जाते हैं तो क्या होगा।

तो दोस्तों मैं बताना चाहूंगा कि यदि आपने एक जगह टोल टैक्स दिया है तो उस रूट के सभी टोल पर आपका रिकॉर्ड मौजूद रहता है। आप कहूं से भी इसकी जानकारी निकलवा सकते हैं। अगर आपसे टोल कर्मचारी पुनः पैसे मांगता है तो आप उस टोल प्लाजा इंचार्ज से बात करें।

क्योंकि अक्सर टोल कर्मचारी अपनी जेब गर्म करने के लिए ऐसा कुछ करते हैं। वे आपको पुरानी पर्ची देंगे लेकिन पैसा आपको दुबारा पे करना होगा। इसलिए आप उनकी कोई भी बात न सुनकर सीधे टोल प्लाजा के बड़े अधिकारी से बात करें। अगर बड़ा अधिकारी भी न माने तो?

यदि बड़ा अधिकारी भी नहीं मानता है तो आपको उससे लिखित में लेना है कि आपके पास पिछले भुगतान किया गया किसी भी गाडी का कोई रेकॉर्ड नहीं होता है। जब आप ऐसा कहेंगे तो निश्चित तौर पर आपकी समस्या सॉल्व की जाएगी। क्योंकि रिकॉर्ड तो सभी का होता है उनके पास।

By BABA JI

This is Raghvendra Pratap Pandey Founder of Technoyukti, I am a student also. I completed my graduation in 2018 from Lucknow University. I am from Gonda which is in UP. I do Blogging by passion,Study by culture.I like to share my knowledge and want to share our views, ideas.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.