आज कल मोबाइल हर किसी की जरूरत बन चुकी है। लगभग सभी लोग किसी न किसी काम के लिए मोबाइल फ़ोन में फाइल ट्रांसफर करने का कार्य करते रहते हैं। वह चाहे प्रिंटआउट निकलवाने के लिए साइबर कैफ़े जाना हो या फिर एडमिट डाउनलोड करना हो। लेकिन यह काम तो आसानी से हो जाता है। परन्तु अगर आपसे कोई कहे कि अपने मोबाइल का यह गाना या यह पीडीऍफ़ मेरे फ़ोन में भेज दो तो आपको किसी थर्ड पार्टी एप्प का इस्तेमाल करना होगा। बिना किसी एप्प के फाइल ट्रांसफर कैसे करें आगे जानेंगे।
Table of Contents
स्टीकर से कोई भी फाइल शेयर कैसे करें
फाइल शेयर करना किसी भी व्यक्ति के लिए एक आवश्यक कार्य हो सकता है क्योंकि कभी कभी क्या होता है कि किसी एग्जाम का एडमिट कार्ड आता है लेकिन कुछ लोग डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप उनका एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उनको भेज सकते हैं। सिर्फ एक स्टीकर की मदद से बिना किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किये।
NCF Tags Sticker क्या है
NCF का फुल फॉर्म Near Field Communication होता है। यह एक नयी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से आप 4cm से कम दूरी पर किसी भी फ़ोन में कनेक्शन स्थापित करके NCF स्टीकर का इस्तेमाल करके अपने फाइल को उस फ़ोन में भेज सकते हैं। इसके लिए आपको इतना ध्यान देना होगा कि वह फ़ोन नकफ को सपोर्ट करते हों।
NCF स्टीकर कैसे काम करता है
यह स्टीकर सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में चिपका लेना है और फिर दूसरे फ़ोन को कनेक्ट करना है। इतना करते ही आपको जो भी फाइल भेजनी है उसको सेलेक्ट करके दूसरा फ़ोन अपने स्टीकर पर चिप कर दें। यह एकदम वायरलेस चार्जिंग जैसे होता है। स्टीकर पर फ़ोन टच होते ही फाइल ट्रांसफर होने लगती है। फाइल ट्रांसफर करने का यह एक अच्छा तरीका हो सकता है।
NCF Sticker Price in India (भारत में NCF स्टीकर की कीमत कितनी है)

अगर इसके कीमत की बात करें तो इसमें कई प्रकार के स्टीकर आते हैं जिसकी कीमत शुरू होती है 45 रुपये से। यह बेसिक स्टीकर होता है इससे ऊपर जाने पर आपको और भी अच्छे स्टीकर अच्छी कीमत में मिलते हैं। परन्तु आप 45 रुपये खर्च करके भी लगभग 100000 Re Program कर सकते हैं।
इसे भी जानें-