Google Adsense Approval कैसे प्राप्त करें? एकदम सटीक जानकारी बिना बकवास किये।

Google Adsense Approval Kaise Prapt Kare: ऑनलाइन कमाई करने के लिए ब्लॉग्गिंग तथा यूट्यूब दो जबरदस्त तरीके होते हैं। लेकिन इसके लिए गूगल एडसेंस की आवश्यकता होती है। बात करें गूगल एडसेंसे अप्रूवल की तो यह बहुत जल्दी मिल जाता है लेकिन कुछ लोगों को नहीं मिलता ऐसे लोग परेशान हो जाते हैं।

देखिये इंटरनेट पर बहुत सा कूड़ा पड़ा हुआ है। हो सकता है आपको भी मिला हो लेकिन आप जान न पाते हों। जैसे मान लीजिये आप एडसेंस अप्रूवल कैसे प्राप्त करें की जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसे ब्लॉग मिलेंगे जहाँ पर आपको जानकारी कम महाभारत ज्यादा मिलेगी।

Table of Contents

Google Adsense Approval कैसे प्राप्त करें

गूगल एडसेंस कमाई करने वाला गूगल का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। यदि आप ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आपको एडसेंस अप्रूवल लेने के लिए कुछ मुख्य बिंदुओं पर ध्यान होगा। इसके बाद आपको निश्चित तौर पर अप्रूवल मिल जायेगा। जो तरीका मैं आपको बताने वाला हूँ उसका इस्तेमाल मैं खुद करता हूँ।

Google Adsense Approval Tips

  • गूगल एडसेंस अप्रूवल के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को सेटअप कर लेना है। आपको बता दें कि किसी भी एक्सटेंशन का डोमेन आप approve करा सकते हैं।
  • ब्लॉग पर About us, Contact us और Privacy Policy जैसे पेज बनाना जरूरी है। यह तीन पेज एडसेंस अप्रूवल के लिए पर्याप्त होते हैं।
  • इसके बाद आपको यूजर फ्रेंडली थीम इस्तेमाल करना है जिसमे आप कोई भी Responsive Theme का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एडसेंस अप्लाई करने के बाद एडसेंस कोड को सही से अपने ब्लॉग के header में लगाएं। ताकि एडसेंस टीम अच्छे से ब्लॉग रिव्यु कर सके।

नोट- ऊपर बताये गए बिन्दु का भली भांति प्रयोग करने से आपको अप्रूवल मिल जायेगा बशर्ते आपने कोई Policy Violation न किया हो।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.