साल 2022 लगभग आधा निकल चुका है इसके बावजूद बॉलीवुड का कोई भी बड़ा एक्टर एक भी ब्लॉकबस्टर मूवी नही दे सका। हालाकि कुछ नए एक्टर्स ने कुछ अच्छी मूवी जरूर दी है। आपको बताते चले कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, दबंग सलमान खान साथ ही खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बाद एक फ्लॉप मूवी दे रहे है। सलमान पिछले साल और अक्षय कुमार की हाल में रिलीज हुई फ्लॉप साबित हुई है। वही बात करे शाहरुख खान की तो पिछले कुछ सालों से वो स्क्रीन पर नजर नहीं आए है। लेकिन आप सब को यह बात जानकर हैरानी होगी कि इन एक्टर्स द्वारा बॉक्सऑफिस पे कुछ खास कलेक्शन न देने के बावजूद भी इनकी फीस में जरा सी भी कमी नही आई है। ये अभी भी करोड़ों रुपए चार्ज कर रहे है।
Table of Contents
अक्षय कुमार की फीस और आने वाली फ़िल्में

सबसे पहले अगर बात की जाए खिलाड़ी कुमार की तो हाल में रिलीज हुई उनकी 2 फिल्में बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। पिछले साल भी रिलीज हुई इनकी बेल बॉटम फिल्म भी दर्शको पे अपना कोई जादू नही चला सकी। इन सबके बावजूद इनके पास फिल्म कोई कमी नही है। उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर पे ऑफर मिल रहे है।
बात की जाए इनकी फीस की तो ये एक मूवी का 120 से 140 करोड़ तक चार्ज करते है। हाल ही में यह भी खबर निकल के सामने आ रही की जब से उनकी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने वा अपनी खराब ऐक्टिंग के कारण ट्रोल होने के कारण वे अपनी फीस में कुछ कटौती करने की सोच रहे है। उनकी आने वाली अपकमिंग मूवी- राम सेतु, ओएमजी 2, रक्षा बंधन, डबल एक्सएल, सेल्फी , राऊडी राठौर 2 आदि है।
सलमान खान की फीस और आने वाली फ़िल्में

अगर बात की जाए सलमान खान की तो पिछले साल रिलीज हुई इनकी 2 फिल्में राधे और अंतिम दर्शको के बीच अपना कोई जादू नही चला सकी और बॉक्सऑफिस पे पिट गई। इनकी फीस में भी कोई कमी नही आई है। ये एक फिल्म पर 125 करोड़ तक चार्ज करते हैं। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म की बात करे तो टाइगर 3, कभी ईद कभी दिवाली, किक 2, गॉडफादर आदि हैं।
शाहरूख खान की फीस और आने वाली फ़िल्में

अगर बात करे किंग खान की तो वे अपनी 2018 में आई जीरो के बाद से सिल्वर स्क्रीन से गायब चल रहे है। पिछले 3, 4 साल उनकी कोई फिल्म नही आई है। उनकी वह फिल्म उस समय कुछ कमाल नही कर पाई थी। फिलहाल वे अपनी आने वाली मूवीज की शूटिंग में बिजी है। बात करे इनकी फीस की तो वे एक मूवी पे 100 करोड़ तक चार्ज करते है। इनकी आने वाली फिल्मों में पठान, जवान, सर्कस और धुनकी प्रमुख हैं।