स्वागत है आपका Technoyukti के एक और हिन्दी ब्लाग मे। आज हम बात करेंगे Google Task Mate App क्या है और Google Task Mate App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में।
दोस्तों Google Task Mate App एक Earning App है जिसे Google के द्वारा Beta Version में Launch किया है। इसके नाम से इतना को Clear हो जाता है कि इसका कार्य क्या है।
यहां पर आपको छोटे छोटे Task Provide किए जाएंगे जिन्हे आपको Complete करना होगा। Task Complete होने के बाद आपको Google के द्वारा Pay Out मिल जाता है।
Money Making App की बात करें तो Play Store पर ऐसे कई Applications हैं परंतु उनमें कुछ ही Apps ऐसी हैं जो Genuine हैं और Proper Work करती हैं।
इन्हीं में Google Task Mate App भी आता है। यह Google का Product होने के नाते और भी विश्वसनीय है। इसे Use करके कोई भी अपनी Pocket Money का इंतजाम कर सकता है।
Google Task Mate App क्या है (What is Google Task Mate App in Hindi)
Google Task Mate App क्या है. यह Google के द्वारा Develop किया गया एक ऐसा App है जिसके माध्यम से Users कुछ आसान से Task को पूरा करके कमाई कर सकते हैं।
कुछ समय पहले Google Opinion Rewards नाम से एक Application Launch किया गया था वह भी Google के द्वारा बनाया गया था। इसलिए Task Mate को Google Opinion Rewards से कुछ हद तक Similar कह सकते हैं
Read More – Fiverr से पैसे कैसे कमायें?
Read More – Blog से पैसे कैसे कमायें?
Google ने Task Mate App को नवंबर 2020 के तीसरे सप्ताह में Beta Version में Launch किया है। यह Task Mate App अभी Testing Mode में है जिसके कारण अभी Limited Users ही इसको Use कर सकते हैं।
अभी फिलहाल Testing Mode चल रहा है जोकि Referral Code पर Based है। कुछ चुनिंदा लोगों को ही Invitation Code प्राप्त हुए है। इसलिए जब तक यह App Officially Launch नहीं हो जाता तब तक हर कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता।
Google Task Mate App में किस प्रकार के Task मिलेंगे
Google Task Mate App क्या है जानने के बाद आइए अब जानते हैं यहां किस प्रकार के Task देखने को मिलेंगे और कैसे Complete किया जा सकता है।
तो दोस्तों यहां पर आपको दो प्रकार के Task मिलेंगे एक Sitting Task और दूसरा Field Task इन दोनों में आप अपने According Selection कर सकते हैं।
अब Sitting और Field Task के अंतर्गत आने वाले Task की बात करें तो उनमें हैं – Restaurant/Shop Front Photo, Many Types of Surveys, Language Translation, Google Mapping, Google Business आदि से Related Task मिलेंगे।
Google Task Mate App Download कैसे करें
इस ऐप को Android and iOS Users के लिए बनाया गया है। Android Users Task Mate App को Google Play Store से तथा iOS Users Apple Store से Download कर सकते हैं।
Google Task Mate App Use Kaise Kare
Google Task Mate को Use करने के लिए आपके पास Invitation Code का होना अति आवश्यक है। बिना Referral Code के आप अभी इसे use नहीं कर पाएंगे।
आइए देखते हैं क्या Steps हैं Task Mate को Start करने के-
1- सबसे पहले आपको Google Task Mate Application को Open करके Google Account Address Fill करके Get Started पर Click कर देना है।
2- अब आपको Application की Language Select करने को बोलेगा जिसे आप हिन्दी या English कर सकते हैं।
3- अब आपको Referral Code भर कर आगे बढ़ना है। ध्यान रहे Referral Code Valid होना चाहिए अन्यथा कुछ प्रयासों में आपका Account Block हो सकता है।
Read More – Paytm से पैसे कैसे कमायें?
Read More – Google Go क्या है?
4- अब आपको अपने Task की भाषा चुननी है जिसमे आप सवाल जवाब करना चाहते हैं।
5- अब आपको समझौता स्वीकार करें (Accept Agreement) पर Click करना है।
6- अब आपको अपना Task Select करके Complete करना है। इसके पश्चात आप E Wallet की सहायता से Cashout प्राप्त कर सकेंगे।
Google Task Mate App Se Paise Kaise Kamaye (How to Earn Money from Google Task Mate App in Hindi)
Google Task Mate Se Paise Kamane के लिए आपको यहां से Provide किए जाने वाले Surveys या Other Types of Tasks को Complete करना होगा।
जब आप किसी Task को Select करेंगे Record Spoken Sentences या Transcribe Sentences etc तो आपको Task Complete करने पर कितना Price मिलेगा इसकी जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।
लेकिन यदि आप ठीक से काम पूरा करते हैं तो यकीनन आप Daily का Pocket Money यहां से निकाल सकते हैं। आपको Surveys से को पैसे मिलते हैं उन्हें आप अपने उपाय Wallet या Account में Transfer कर सकते हैं।
Google Task Mate Referral/Invitation Code in India
दोस्तों यह Application अभी पूरी तरह से Invite Code पर चल रहा है। अर्थात जिसके पास Referral Code है वहीं इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि Google अपने Task Mate को अभी कुछ Users के माध्यम से Test कर रहा है कि क्या Results आता है। आशा है 2-3 महीनों में इसे Publically Launch कर दिया जाएगा।
Read More – Any Desk क्या है?
Read More – Instagram Reels Video Create Kaise Kare?
Read More – Google People Card क्या है?
दोस्तों इंटरनेट पर बहुत से फर्जी Referral Code मौजूद हैं। ध्यान रहे आपको उनका इस्तेमाल नहीं करना है अन्यथा आपका Account Block हो सकता है।
अगर आप किसी Genuine Person से Valid Code ले सकते हैं तो ठीक है अन्यथा आपको थोड़ा और इंतजार कर लेना चाहिए जब तक Officially नहीं Launch हो जाता है।
Google Opinion Rewards vs Google Task Mate Which is better (Hindi)
Opinion Rewards भी Google का ही Product है और यहां भी Surveys चलते रहते हैं जिनको Complete करने पर कुछ Rewards मिलते हैं जोकि ₹20 तक होता है।
वहीं Task Mate की बात करें तो यहां पर आप Daily 30 रूपए से 150-200 रूपए तक Earn कर सकते हैं।
अगर Google Opinion Rewards में Surveys की बात करें तो यहां बहुत कम मात्रा में Surveys मिलते हैं। इसलिए यहां से Pocket Money भी निकालना मुश्किल होता है।
लेकिन आशा करते हैं कि Task Mate में Tasks की मात्रा पूरी होगी। Officially Launch होने के बाद देखा जाएगा यह App अपने नाम के हिसाब से कार्य के रहा या नहीं।
GOR और GTM में कौन सा अच्छा है यह हम तब तक नहीं कह पाएंगे जब तक यह Publically Launch नहीं हो जाता।
Conclusion
आज आपने जाना कि Google Task Mate App क्या है और Google Task Mate App Se Paise Kaise Kamaye. इस ऐप को Referral Code पर चलाया जा सकता है इसलिए अनेकों प्रकार के Scam भी सामने आ रहे हैं।
इसलिए अपने Data को सुरक्षित रखने के लिए Fraud और Scam से बचें। अन्यथा ज़ल्दबाज़ी में Data का नुक़सान हो सकता है।
यदि आपको Google Task Mate App क्या है के इस Article से Related अभी भी कोई समस्या है तो Comment करके बताइए। और यह जानकारी आपको कैसी लगी यह भी बताइए।
आशा करते हैं यह लेख आपके लिए Helpful रहा होगा। ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी भविष्य में पाने के लिए हमारे ब्लॉग Technoyukti को Subscribe करें और अपने दोस्तों को ज़रूर Share करें।
लेख पढ़ने के लिए दिल की गहराइयों से आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
बोहोत अच्छे जानकारी दिया है अपने!
धन्यवाद।
kaafi achhi information share ki hai aapne , ab google se bhi paise kmane ke tareeke hai .. dhnywaad
Thankyou
Very informative post
Thankyou
Aap ne bhut acchi jankari di hai.
Thankyou
Nice post, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
मैंने कभी
आप जैसा आर्टिकल लिखा हई ऐसा कोई भी रोचक लेख नहीं देखा आपका आर्टिकल बहुत रोचक है यह
इंटरनेट यूज करने वालो के लीये ये अधिक उपयोगी होगा, इस मुद्दे के बारे में जानने के लिए बहुत कुछ है।
मुझे आपके द्वारा किए गए सभी point अच्छे लगे । मुझे यकीन है कि यह पोस्ट
सभी इंटरनेट दर्शकों को छुआ है, मै नए वेबसाइट निर्माण कर रहा हू मै आशा करता हू आप हमे support करेंगे।
inhindi[DOT]site
Thankyou
बहुत ही अच्छा समझाया है आपने इस लेख में। धन्यवाद Sir
Thankyou
Bahut acchi post hai or helpful bhi. Thanks sir for sharing good information with us
Blog par aane ke liye apka dhanyawad
you have mention all necessary and important details regarding government exams. all the details are very easy to understand. thanks jobssearch247[DOT]com
Hey Baba Ji,
आपने बहुत ही विस्तार से समझाया है इस App के बारे में. लेकिन क्या आप बता सकते है कि हम इसका Referral Code कहाँ से लायें ?
Kya aaj ke shikshit log money making app par bharosa karte hai.
thank you for sharing good infromation
Thanks for coming on this blog.
आप ने अपने वेबसाइट को बचुत ही अच्छा बनाया है और साथ ही आप लोगो को अच्छी जानकरी भी दे रहे है
Great Content Brother Keep it Up.
Please give me refferal code